PM Modi का यूरोप दौरा खत्म, G20 और जलवायु सम्मेलन के बाद वापस लौटे दिल्ली | PM Modi Back From Europe Tour

2021-11-03 3

PM Modi Europe Trip: इटली और ब्रिटेन का पांच दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनका विमान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। भारतीय समयानुसार पीएम मोदी मंगलवार यानी 2 नवंबर रात को 11 बजे ग्लासगो (PM Modi Glasgow) से दिल्ली के लिए उड़ान भरा। ग्लॉसगो से हिंदुस्तान रवाना होने से पहले पीएम मोदी को विदाई देने ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे भारतीय मूल के लोग, लोगों की गुजारिश पर पीएम मोदी ने भी ढोल पर थाप दी। ग्लासगो में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, मानवता को बचाने के लिए सूर्य के साथ चलना होगा। पीएम मोदी ने एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड दुनिया के लिए जरूरी का दिया नारा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु शिखर सम्मेलन में विश्व के कई नेताओं के साथ दो दिनों की गहन चर्चा में हिस्सा लिया।